धोखा देनेवाले व मेरा नाम लेकर भ्रमित करनेवाले से रहें सावधान : चिराग
केंद्रीय मंत्री के निशाने पर रहे बीमा भारती और शंकर सिंह
– केंद्रीय मंत्री के निशाने पर रहे बीमा भारती और शंकर सिंह
रूपौली/भवानीपुर/बीकोठी. रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रूपौली के टीकापट्टी, भवानीपुर और बीकोठी के ओरलोहा में सभाएं की. इस दौरान राजद प्रत्याशी बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह दोनों केंद्रीय मंत्री के निशाने पर रहे. हालांकि दोनों का नाम लिये बगैर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि धोखा देनेवाले की वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. हमारा नाम लेकर भी भ्रमित किया जा रहा है. बिना भटके एनडीए के प्रत्याशी कलाधर मंडल को वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि अब कोई सरकार नहीं बनने जा रही है. केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार है. इसलिए मुख्यधारा के साथ जुड़े रहिये. बीकोठी में सभा की अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , भवानीपुर में अध्यक्षता मनोज पासवान व मंच संचालन सतीश शर्मा और रूपौली के टीकापट्टी में सभा का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, प्रेम कुमार, अरविंद साह ने किया.फोटो. 7 पूर्णिया 22- चुनावी सभा के दौरान मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
जिसने पीठ में छुरा घोंपा उसे सिखाइए सबक : जीतनराम मांझी
रूपौली/भवानीपुर/बीकोठी. रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को अपनी सभाओं में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि जिसने पीठ में छुरा घोंपा है, उसे सबक सिखाइए. उन्होंने कहा कि मेरा अपना राजनीतिक अनुभव है कि केंद्र व राज्य में जिसकी सरकार रहती है, उसके प्रत्याशी को आप चुनते हैं तो क्षेत्र का काफी विकास होता है. नीतीश सरकार में सभी क्षेत्र में 18 सालों से विकास हो रहा है. अब तो रूपौली के विकास कार्यों पर भी हम व्यक्तिगत रूप से ध्यान देंगे.गलतफहमी दूर कर लीजिए : सम्राट चौधरी
रूपौली/भवानीपुर/बीकोठी. रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को अपनी सभाओं में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गलतफहमी से निकलिए. एनडीए से सिर्फ कलाधर मंडल ही प्रत्याशी हैं. रूपौली की यह सीट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां से लगातार नीतीशजी को समर्थन मिलता रहा है. हम यकीन दिलाते हैं कि बालू-शराब-जमीन माफिया या तो जेल में होंगे या फिर नेपाल भागना पड़ेगा.कोई कंफ्यूजन में मत रहिए : उमेश कुशवाहा
बीकोठी. बीकोठी के ओरलाहा में चिराग-मांझी की सभा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि रूपौली में जीत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताकत बढ़ेगी. वहीं नाम लिए बगैर कहा कि जो उम्मीदवार घूम रही हैं, उनसे यही पूछिए लोकसभा के चुनाव में उम्मीदवार हुए थे. वहां राजद वालों ने उन्हें वोट दिया था . हम तमाम लोगों से आग्रह कर रहे हैं ,कोई कंफ्यूजन में मत रहिए एनडीए पूरी तरह एकजुट है. इसलिए यहां सिर्फ और सिर्फ कलाधर मंडल को वोट देने का काम करें.किसी के झांसे में नही आयें : संतोष कुशवाहा
पूर्णिया. जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को ओरलाहा मैदान और हाई स्कूल मैदान ,टीका पट्टी में एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल के समर्थन में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी,चिराग पासवान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होने कहा कि हमारे प्रत्याशी कलाधर जी बेदाग छवि के लोग हैं.वे शिक्षक रहे हैं और कलम पकड़ाने वाले लोग हैं लेकिन दूसरी ओर कैसे-कैसे लोग हैं यह हर कोई जानता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है