भागलपुर की बेटी को शराबी पति ने मार डाला, हत्या के बाद ससुरालवाले फरार

भवानीपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चांप गांव में बहू की हत्या कर ससुराल के लोग फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 5:28 PM

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चांप गांव में बहू की हत्या कर ससुराल के लोग फरार हो गये. मृतका लक्ष्मी कुमारी उर्फ रंजू देवी भागलपुर जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र के तीनटंगा ज्ञानीदास टोला के हिरण मंडल की बेटी थी. इस बाबत अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल ने बताया कि विवाहिता के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के बारे में पता चल पायेगा. अवर निरीक्षक ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. इधर, मृतका के पिता हिरण मंडल ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी महथवा चांप निवासी इंद्रजीत मंडल के साथ की थी. उसने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद पता चला कि इंद्रजीत मंडल बहुत ज्यादा शराब पीता है और शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है.

रात नौ बजे पिता-बेटी की हुई बात, रात दो बजे आयी मौत की खबर

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चांप गांव में बहू लक्ष्मी की हत्या के मामले में मृतका के पिता हिरण मंडल ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे उसकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने उन्हें फोन कर बताया कि उसका उसके पति से झगड़ा हो गया है. इसके बाद उसने सोमवार की सुबह महथवा चांप आने की बात कही. पिता ने बताया कि देर रात्रि लगभग दो बजे इंद्रजीत की बहन ने उनलोगों को फोन पर बताया कि लक्ष्मी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मायके से दर्जनों परिजन उसके घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि जब वे लोग महथवा चाप पहुंचे तो लक्ष्मी कुमारी का शव उसके घर मेंं एक बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके घर के सभी सदस्य घर से फरार थे.

फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किये साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना के अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल, सअनि विनोद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये. अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल ने मामले के उद्भेदन के लिए जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version