प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के सुखसेना पूर्व पंचायत के सुखसेना गांव में भव्य कलशयात्रा के साथ कृष्ण स्थान मंदिर में 10 दिवसीय श्रीमद भागवत कथाभक्ति ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ. कलशयात्रा में एक हजार महिला एवं युवतियां शामिल हुईं. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में शामिल लोगों का भरपूर स्वागत किया. सुखसेना कृष्ण मंदिर समिति के सहयोग से दस दिवसीय यज्ञ के लिए कलश शोभायात्रा में सुखसेना दुर्गा मंदिर स्थित ठाकुर बाबा परिसर स्थित महादेव मंदिर से कलश में जल जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल कृष्ण स्थान पहुंचे. विधिवत उदघाटन और व्यास पूजन के साथ श्रीमद भागवत कथा प्रारम्भ की गयी. कथाव्यास वाचक राघवेंद्र जी महाराज जी की वाणी के श्रवण करने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुट गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया सरिता देवी, कमलाकांत झा उर्फ पुटुर झा, कृष्ण स्थान मंदिर समिति के सदस्य सुमन कुमार, हरिनारायण मिश्र उर्फ चुन्ना मिश्र, बिजय झा,अनिल झा,धमेंद्र झा, बौआ झा के अलावे दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. फोटो. 12 पूर्णिया 16-् कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है