बुआरी गांव में 30 जनवरी से भागवत कथा

डगरुआ

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 5:49 PM

डगरुआ. प्रखंड के बुआरी पंचायत के बुआरी गांव में श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन को लेकर श्यामचंद शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में तिवारी बाबा के मार्गदर्शन में आगामी 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने विस्तारपूर्वक चर्चा की. कमिटि सदस्य चन्द्रदेव कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को कलश यात्रा, 31 जनवरी से 03 फरवरी तक देवी पूजन सह अन्य पूजन कार्यक्रम होंगे. वहीं 05 फरवरी से 11 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा.इसमें कथा वाचिका राधा किशोरी जी मथुरा वृन्दावन के द्वारा कथा वाचन किये जाने की जानकारी दी गई. बैठक में सदानंद यादव, विजय यादव , वीरेंद्र यादव, चंद्रदेव यादव, गिरजानंद यादव,सत्यनारायण महलदार ,नवीन महलदार, विक्टर महलदार ,चंदन महलदार ,रवि सत्यम, कृत्यानन्द शर्मा, मनमोहन ठाकुर ,श्यामलाल ठाकुर आदि उपस्थित थे. फोटो. 1 पूर्णिया 17- श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर बैठक करते कमेटी के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version