मधुबनी दुर्गा मंदिर में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मधुबनी दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार से भागवत कथा का शुभारंभ हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 5:53 PM

पूर्णिया. मधुबनी दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार से भागवत कथा का शुभारंभ हो गया. इससे पहले निकाली गयी कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया. सुबह महिलाएं दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. कलश यात्रा मधुबनी दुर्गा मंदिर से शुरू होकर अमला टोला, मंझली चौक होते हुए चूनापुर रोड,रहमत नगर होते हुए छठ घाट तक पहुंची जहां महिलाओं ने कलश में नदी का पवित्र जल भरा. उसके बाद पुनः छठ घाट से रहमत नगर होते हुए चूनापुर रोड, अरगरा चौक होते हुए धर्मशाला रोड होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंची. यात्रा के आगे भक्ति धुन बज रही थी. इस यात्रा के दौरान कथावाचक वीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज भी उपस्थित थे. इस भागवत कथा के संकल्प कर्ता मनीष मोहन कृष्ण और उनकी धर्मपत्नी अर्चना वर्मा हैं. इस यात्रा में बाल गोपाल संजय कुमार यादव के हाथो में थे. इस यात्रा में दुर्गा पूजा समिति के विजय सिन्हा, गगन जयपुरियार, राजेश केसरी, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, उदय श्रीवास्तव, राजा सिन्हा, मनोरंजन प्रसाद, राजकुमार, रितेश सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version