प्रतिनिधि, बनमनखी . गुरुवार को बनमनखी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण तथा एनएच 107 स्थित बनमनखी बस स्टैंड से पश्चिम विशाल बजरंगबली चौक समीप 34 करोड़ 99 लाख से बनने वाले अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के लिए अधिग्रहित 10 एकड़ भूमि का अवलाेकन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने किया. बनमनखी पहुंचने पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज सतीश मणि त्रिपाठी ने स्वागत किया. इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार शाह, महासचिव राकेश सिंह ने भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का स्वागत किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चंद किशोर सिंह एवं व्यवहार न्यायालय कमी तथा अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता साथ रहे. अधिग्रहित भूमि के निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने जनवरी में अधिग्रहित 10 एकड़ की भूमि पर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करने का निर्देश दिया. फोटो परिचय: 5 पूर्णिया 24- निरीक्षण करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है