महलबाड़ी गांव में महाविष्णुयज्ञ को लेकर भूमि पूजन
डगरूआ
डगरूआ. प्रखंड के कोहिला पंचायत के महलबाड़ी गांव में आगामी 5 मार्च से 12 मार्च तक महाविष्णुयज्ञ होगा. अनुष्ठान को लेकर यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन किया गया. यज्ञ समिति ने बताया कि महाविष्णु यज्ञ को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए तैयारी जोर शोर से आरंभ कर दी है. यज्ञ के लिए कोहिला पंचायत के पंचायत भवन के समीप भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में वरिष्ठ समाजसेवी दीपनारायण यादव, प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया सिंह,आलोक कुमार,पूर्व मुखिया मनोज कुमार विश्वास, पूर्व समिति प्रतिनिधि मनोज दर्वे,गोपाल कुमार विश्वास,मुखिया प्रतिनिधि रमेश प्रसाद यादव, भूमि पूजन के पुजारी अरुण कुमार मिश्रा रहे.जबकि श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरी ओम प्रसाद, कोषाध्यक्ष वरूण कुमार मिश्रा,महाविष्णु यज्ञ के लिए भूदाता भवानन्द झा, मनोज कुमार मिश्रा, विनोद आनंद मिश्र, चन्दन यादव, सुनील कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नीरज कुमार, अमित कुमार मिश्रा, मुकेश यादव, सिकंदर यादव आदि सदस्य उपस्थित थे. फोटो. 15 पूर्णिया 23- अनुष्ठान को लेकर आयोजित भूमि पूजन में मंत्रोच्चार करते पुरोहित एवं श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है