15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष फिर आने की विनती कर नम आंखों से मां को किया विदा

नौ दिनों तक चले शारदीय नवरात्र के बाद शनिवार को विजयादशमी धूमधाम से मनायी गयी

अगले साल फिर आने की विनती करते हुए आस्था के साथ किया गया विसर्जन

नौ दिनों तक चले शारदीय नवरात्र के बाद शांति व सौहार्द के बीच दशहरा सम्पन्न

विसर्जन से पहले मां के अंतिम दर्शन के लिए पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

पूर्णिया. नौ दिनों तक चले शारदीय नवरात्र के बाद शनिवार को विजयादशमी धूमधाम से मनायी गयी. इस बीच शांति व सौहार्द के माहौल में विजयादशमी का पर्व संपन्न हुआ. इस बीच शनिवार को लोगों ने विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. कहीं शनिवार तो कहीं रविवार को असीम आस्था के साथ देवी दुर्गा का विसर्जन किया गया और मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गई. खास तौर पर बंगाली समाज ने रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया. इस बीच पूरा शहर जय मां दुर्गा के जयघोष से गूंजता रहा.

शारदीय नवरात्र में चले पूजा-पाठ, हवन, और भक्ति की अनवरत धारा ने पूरे जिले को धार्मिक ऊर्जा से भर दिया. इस दौरान भक्तों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ माता की सेवा की. अंतिम दिन माता की प्रतिमा के विसर्जन से पहले पूजन पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लाल चुनरी ओढ़े बड़ी संख्या में लोग मां के दर्शन के लिए बेताब दिखे. विसर्जन के लिए पंडालों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और भक्ति गीतों के साथ विसर्जन के लिए निकल पड़े. विसर्जन के दौरान माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. शहर के विभिन्न मार्गों पर जयकारा लगाते हुए लोग अलग-अलग सौरा नदी के घाटों पर पहुंचे. कई लोग पूर्णिया सिटी तो कई कप्तान पुल और कई बेलौरी के समीप सौरा नदी घाट पर पहुंचे और प्रतिमा का विसर्जन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें