अनुमंडल का सबसे बड़ा शराब माफिया गिरफ्तार

गिरफ्तार शराब माफिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 7:02 PM

भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत के ओरिया चाप नहर के किनारे सुनसान में बने टीन के घर से अनुमंडल क्षेत्र के सबसे बड़े शराब माफिया राजीव साह की गिरफ्तारी भवानीपुर पुलिस ने की है. शराब माफिया राजीव साह के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करी को लेकर मामला दर्ज है. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया राजीव साह को कांड संख्या 68/24 में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब माफिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, राजीव साह ने सुनसान नहर किनारे में टीन की झोपड़ी बनायी. उनके बेटे सुजित और अजित के नाम से जमीन है. इसी जगह से शराब की तस्करी करता रहा. उसका नेटवर्क दूर-दूर तक फैला हुआ है. शराब माफिया धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के प्रियंकर गांव का मूल निवासी है. भवानीपुर थाना कांड संख्या 68/24 में उसकी गिरफ्तारी हुई है. इस कांड में 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ-साथ चार चक्का वाहन भी जब्त किया गया था. भवानीपुर थाना में 18 जनवरी 24 को थाना कांड संख्या 16/ 24 दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी. इसके पूर्व भवानीपुर थाना में कांड संख्या 155/20, 27 जुलाई 20 को 94 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 207 /20 दिनांक 16 अक्टूबर 20 को 125 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 249 /20 8 दिसंबर 20 को 348 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी थी. 16 जनवरी 24 को धमदाहा थाना क्षेत्र के प्रियंकर गांव में लावारिस स्थिति में खड़े कंटेनर में विभिन्न ब्रांड के विदेशी 681 कार्टून में 6103.8 लीटर शराब बरामद हुई थी. इसमें धमदाहा थाना काण्ड संख्या 8/24 शराब तस्कर राजीव साह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार राजीव साह के विरुद्ध रुपौली थाना, डगरुआ थाना एवं बायसी थाना में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है. फोटो:3 पूर्णिया 23- गिरफ्तार शराब माफिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version