मतदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मतदाता सूची पंजीकरण शिविर कल
मतदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मतदाता सूची पंजीकरण शिविर कल
पूर्णिया : सदर विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को मतदाता सूची पंजीकरण शिविर डीआरसीसी ,पॉलिटेक्निक चौक पूर्णिया में आयोजित की जाएगी. मतदाता सूची पंजीकरण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल कुमार करेंगे. इस आशय की जानकारी स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक सह वरीय उप समाहर्ता दिक्षित स्वेतम ने देते हुए बताया कि शिविर में वैसे लोगों का मतदाता सूची पंजीकरण किया जाएगा जिनका नाम अब तक किसी भी विधान सभा क्षेत्र में नहीं है. उन्होंने आम मतदाताओं से अपील किया है कि शिविर में भाग लेकर अपना मतदाता सूची पंजीकरण अवश्य करालें. इस तरह का शिविर सभी विधान सभा क्षेत्र में लगाया जाएगा.
थैलेसीमिया मरीजों का रक्तदान शिविर 10 को
पूर्णिया. थैलेसीमिया संघ परिवार के तत्वावधान में स्थानीय सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में 10 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा़ शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा़ थैलेसीमिया संघ परिवार के सदस्य ब्रजेश कुमार ने आम लोगों से रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए आग्रह किया है़ ब्रजेश ने बताया कि जिले में रक्त की भारी कमी है़ जिस से थैलेसीमिया रोगियो को रक्त के लिए काफी परेशानी होती है़ उन्हों ने बताया कि शिविर में रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और रोगियो को कैल्सियम और फोलिक एसिड दवा मुफ्त में दिया जाएगा़