खिलाड़ियों के लिए जानकीनगर में बनेगा बड़ा स्टेडियम : सांसद

ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट जानकीनगर के क्रीड़ा मैदान में

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 5:54 PM

प्रतिनिधि-जानकीनगर. ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट जानकीनगर के क्रीड़ा मैदान में एक बड़ा स्टेडियम बनेगा. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं सूबे के खेलमंत्री से दूरभाष पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि मैदान की भी नापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. रेलवे बोर्ड की बैठक में जानकीनगर रेलवे स्टेशन का सौ़दर्यीकरण और विकासित की मांग रखी जायेगी. साथ ही नगर पंचायत जानकीनगर के चोपड़ा बाजार को विकसित करने के लिए भी कारगर कदम उठाये जायेंगे. इससे पहले उन्होने बिहार धमाका टेनिस क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियोंका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ हमारे युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि यह क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का बेहतरीन माध्यम भी है. मौके पर चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला, मुख्य पार्षद रमेश पासवान, सहुरिया सुभाय मिलिक मुखिया प्रतिनिधि शालिग्राम रिषिदेव, रणजीत कुमार उर्फ चुन्ना यादव, हेमकांत जोशी, सुधीर यादव, पकंज कुमार, सरपंच पप्पू यादव,सहित अन्य लोग मौजूद थे. फोटो. 16 पूर्णिया 10- शील्ड के साथ सांसद पप्पू यादव

……………..

सांसद ने की कुरआन खानी कार्यक्रम में शिरकत

पूर्णिया. बनमनखी प्रखण्ड के चकमका, महराजगंज 1 के मुखिया मरहूम जियाउर रहमान साहब के सम्मान में आयोजित कुरआन खानी कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मरहूम जियाउर रहमान साहब के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी. सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि मरहूम जियाउर रहमान साहब की सेवाएं और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version