Loading election data...

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आयेगी पूर्णिया की बेटी कशिश कपूर, जानें कैसे हुई पॉपुलर

Bigg Boss 18: कशिश को दीपावली के एक दिन पूर्व कलर्स टीवी से कॉल आया कि सलमान खान ने कशिश कपूर को वाइल्ड कार्ड एंट्री करायी है.

By Radheshyam Kushwaha | November 3, 2024 8:04 PM

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में पूर्णिया की बेटी नजर आयेगी. शहर के न्यू कृष्णापुरी मोहल्ले के निवासी पवन कुमार सिंह की पुत्री कशिश कपूर ने ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री लेते ही सुर्खियों में आ गयी है. वह सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई हैं. कशिश को दीपावली के एक दिन पूर्व कलर्स टीवी से कॉल आया कि सलमान खान ने कशिश कपूर को वाइल्ड कार्ड एंट्री करायी है. फोन आने के बाद से कशिश व इनके परिवार वालों को खुशी का ठिकाना ना रहा. दीपावली के दिन ही कशिश मुंबई के लिए रवाना हो गयी और उसी दिन शो में सलमान खान के साथ शूटिंग में शामिल हुई. शूटिंग के बाद कशिश ने करीब 25 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है. बिग बॉस में शामिल होने के साथ ही वो धमाल मचा रही है.

रियलिटी शो से कशिश कपूर को मिली लोकप्रियता

सबसे पहले कशिश कपूर रियलिटी शो की स्टार हैं. कशिश कपूर को सबसे पहले स्प्लिट्सविला 15 शो से पॉपुलैरिटी मिली थी जिसे सनी लियोनी और तनुज विरवानी ने होस्ट किया था. इस शो में कशिश ने दस लाख का इनाम जीता था.कशिश इस रियलिटी शो का हिस्सा रहीं और देखते ही देखते स्टार बन गईं. बिहार में मिस फैशन आइकॉन का अवॉर्ड भी कशिश कपूर जीत चुकी हैं. कशिश ने गुजरात में 36 वें नेशनल गेम में एंकरिंग कर चुकी है. कशिश सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. उसके 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलोअर हैं. कशिश अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं.

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णिया में हुई

कशिश के पिताजी सरकारी अधिकारी हैं, जबकि माता जुली सिंह अधिवक्ता हैं. कशिश एक भाई बहन में बड़ी हैं. भाई हर्ष कोलकाता में पढ़ाई करता है. कशिश के पिता पवन सिंह ने बताया कि कशिश की प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णिया में ही हुई है. वह पूर्णिया के प्रतिष्ठित ब्राइट कैरियर स्कूल से 10वीं और मिल्लिया कन्वेंट से प्लस टू तक की पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली के एमआइटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की. कशिश के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री शुरू से ही इसी ओर रुझान रहा. उन्होंने बताया कि पूर्णिया से प्लस टू के बाद वह मुंबई चली गयी. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कशिश ने कई बड़े पॉपुलर रियल्टी शो में हिस्सा लेकर कई बड़े टीवी चैनलों को अपनी ओर आकर्षित किया. इसके बाद कशिश की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ने लगी.

Also Read: Bihar Weather: छठ से पहले मौसम का बदला मिजाज, घने कोहरे की चादर में ढाका बिहार का ये शहर

कशिश को सपोर्ट करने की अपील

इधर, कशिश के परिवार से जुड़े समाजसेवी दीपक कुमार झा ने बताया कि कशिश पूर्णिया की बेटी है. उनकी गोद में कशिश पली-बढ़ी है. वह अपनी मेहनत के दम पर एमटीवी और जियो सिनेमा के स्प्लिट्सविला सीजन में जबरदस्त सफलता के बाद अब बिग बॉस में नजर आयेगी. यह शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर चल रहा है. उम्मीद है कि वह बिग बॉस जीत कर ही आये और अपने पूर्णिया का नाम रौशन करे. उन्होंने लोगों से कशिश को सपोर्ट करने की अपील की है.

कशिश कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा है कि ‘आपके पूर्णिया बिहार की बेटी अपनी मेहनत से अकेले बिगबॉस 18 के घर तक तो पहुंच गयी लेकिन इसके आगे बढ़ने के लिए मुझे आप सभी का ढेर सारा प्यार और सपोर्ट चाहिए होगा तो उसके लिए फ़टाफ़ट कलर्स या जिओ सिनेमा खोलिए मुझे देखिये और बिगबॉस पर मुझे ढेर सारा वोट्स जिओ सिनेमा के एप पर डालिए ताकि आप मुझे बिगबॉस 18 की ट्रॉफी उठाते और मुझे अपने घर लाते हुए जरुर देख सकें’

Exit mobile version