पूर्णिया में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन की स्थिति गंभीर

Bihar Accident News: पूर्णिया में रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | November 4, 2024 1:09 PM
an image

Bihar Accident News: पूर्णिया में रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि 3 का इलाज जारी है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी चौक आईटीआई के समीप की बताई जा रही है.

मृतक की पहचान डगरूआ निवासी 26 वर्षीय शमशाद के रूप में की गई है. जबकि घायलों में दुमका निवासी 18 वर्षीय मो. शहजाद, 22 वर्षीय मो. एजाज और खुश्कीबाग निवासी 28 वर्षीय शुभांकर मिश्रा शामिल हैं.

दो दोस्त बिरयानी खाकर लौट रहे थे घर

मृतक के परिजनों ने बताया कि डगरूआ निवासी शमशाद अपने दोस्त शुभांकर मिश्रा के साथ बिरयानी खाने जीरो माइल गए थे. दोनों बिरयानी खाकर घर लौट रहे थे, इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी चौक आईटीआई के समीप सामने से आ रही बाइक से भीषण टक्कर हो गई.

Also Read: बिहार के छात्र की कोटा में संदिग्ध मौत, मुंह से निकल रहा था झाग, IIT JEE की करता था तैयारी

पुलिस ने दोनों बाइक को किया जब्त

इस टक्कर में बाइक सवार शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोस्त शुभांकर मिश्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार युवकों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि दूसरा युवक खतरे से बाहर है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई है. वहीं, परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version