पप्पू यादव ने आयोग को दी चेतावनी, बोले- बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं हुई तो 1 जनवरी को बिहार बंद

Pappu Yadav on BPSC Exam: पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थी के समर्थन में कहा है कि इस मामले में किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा.

By Paritosh Shahi | December 25, 2024 5:58 PM

Pappu Yadav on BPSC Exam: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्र 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. पप्पू यादव सोमवार देर रात पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए. पप्पू यादव भी पीटी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं. अब उन्होंने बिहार बंद करने की चेतावनी दे दी है. बुधवार को पप्पू यादव ने ऐलान किया कि अगर पूरी बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं की तो 1 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा. उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट से कराने की भी मांग की है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/AQPGC1k1LonmvgXG4YKm5x80tvWSxLLCjp8xkrP-KyVO-A3Mw1voQOAU8YkfxLUgiJ5OjKPPH27r_Dq3bfhe12pO_ZKDaP3ElGKsobuwf2h4N-BsYE.mp4

बच्चे अवसाद में हैं- पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘बीपीएससी आयोग ने सिर्फ एक सेंटर की परीक्षा रद्द की है और वहां के अभ्यर्थियों का फिर से एग्जाम लिया जा रहा है. हमारी मांग है कि इस पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए और नए सिरे से इसका आयोजन किया जाए. सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज जनता के सामने लाना चाहिए. बिहार के बच्चे लगातार अवसाद में हैं. परीक्षा और पेपर के मुद्दे पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.’

बापू परीक्षा केंद्र पर हुआ था हंगामा

मालूम हो कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हो गया था. इसका वीडियो आयोग ने जारी किया था. अभ्यर्थियों का कहना है कि वीडियो में कुछ लोगों के हाथ में मोबाइल दिख रहा है. ऐसे में मुमकिन है कि किसी ने पेपर का फोटो लेकर ग्रुप में शेयर कर दिया हो. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी  पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाते सड़क पर उतर आए हैं. पूरे मामले पर आयोग का कहना है कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें: BPSC Candidates: BPSC छात्रों के समर्थन में आए प्रशांत किशोर और अखिलेश सिंह

Next Article

Exit mobile version