15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में शांतिपूर्ण रहा बिहार बंद, पप्पू समर्थकों ने किया जगह-जगह प्रदर्शन

पप्पू समर्थकों ने किया जगह-जगह प्रदर्शन

पूर्णिया. बीपीएससी छात्रों के मांगों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर शुक्रवार को ‘बिहार बंद’पूर्णिया में शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान शहर और आसपास कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा गया जबकि रेल यातायात को भी बाधित करने की कोशिश की गयी. इस दौरान बंद समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया और बीपीएससी छात्रों के समर्थन में नारे भी लगाये. बंद समर्थक बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का कड़ा विरोध कर रहे थे और उनके साथ इंसाफ किए जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के दौरान बंद समर्थकों ने राज्य की सरकार के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की. इस आंदोलन का नेतृत्व प्रतिनिधि अफरोज आलम कर रहे थे. गौरतलब है कि पटना में बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार 03 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया था. इस आलोक में शुक्रवार की सुबह ही सांसद श्री यादव के समर्थक सड़कों पर उतर आये और राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे स्टेशनों को बंद के लिए टारगेट किया. गुलाबबाग जीरोमाइल चौक पर एक साथ एनएच 31 एवं एनएच 51 को जाम किया जबकि पूर्णिया-सहरसा रुट में एनएच 107 पर भी लोग बैठ गये. इस दौरान पूर्णिया जंक्शन, पूर्णिया कोर्ट एवं आसपास के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी फोकस कर प्रदर्शन किया गया. इस चक्का जाम और आंदोलन में पूर्णिया में विभिन्न जगहों पर बड़ी संख्या में नेता और छात्र शामिल हुए. दिवाकर चौधरी, संजय सिंह, दुर्गा यादव, मनोज यादव, जहांगीर आलम, मंटू यादव, सुरेंद्र जायसवाल, जुगनू खान, कुणाल चौधरी, अली खान, नाजिर आलम, जेपी साह, करण यादव, शंकर सहनी, तनवीर अहमद, निहाल शेख, विशाल यादव, संगम, आदिल आरजू, दीनार आलम, करण कुमार, शंकर कुमार, रवि कुमार समेत कई अन्य नेता और छात्र उपस्थित रहे. वहीं, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि बीपीएससी छात्रों का संघर्ष अब केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे बिहार की लड़ाई बन चुकी है. फोटो. 3 पूर्णिया 3- गुलाबबाग जीरोमाइल सड़क पर प्रदर्शन करते सांसद समर्थक 4- पूर्णिया जंक्शन पर रेलवे पुलिस से बातचीत करते सांसद प्रवक्ता राजेश यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें