बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं हुई तो जनवरी में होगा बिहार बंद का आह्वान

बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं हुई तो

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:05 PM

सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार को दी चेतावनी कहा-

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने बीपीएससी एग्जाम कैंसिल नहीं की तो जनवरी के पहले सप्ताह में पूरे बिहार बंद का आह्वान किया जाएगा. बुधवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए श्री यादव ने हाल ही में संपन्न बीपीएससी परीक्षा को लेकर कहा कि आज सुबह 25 वर्षीय एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. वह कोचिंग का छात्र था और बीपीएससी के परीक्षा में शामिल हुआ था. मृतक का नाम सोनू कुमार है, जो पुनायचक पालीगंज के एक लॉज में रहता था. बीपीएससी परीक्षा में इनसे पैसा मांगा गया, उसके नोट्स को थाना में जब्त कर लिया गया, जो सुसाइड करने का कारण बताया गया है. उन्होंने हाईकोर्ट की बेंच से इस मामले की पूरी जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने बीपीएससी परीक्षा को कैंसिल नहीं की तो आगामी जनवरी के पहले सप्ताह में बिहार बंद का आह्वान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर लगातार आत्महत्या हो रही है. इस मुद्दे पर किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि तीन हजार करोड़ से अधिक की लागत से पूर्णिया के बनमनखी में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है. बनमनखी के वियाडा में बन रहा फैक्ट्री एक साल के अंदर तैयार होकर चालू हो जाएगा. इस संदर्भ में पूर्णिया के डीएम से लगातार बातचीत हो रही है. फैक्ट्री से एक सड़क को फोरलेन से मिलाया जाएगा, जिसका छह महीने में निर्माण का काम पूरा होना है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पूर्णिया को एशिया का नंबर वन शहर बनाना है और इसके लिए वे दृढ़ संकल्प हैं.

फोटो. 25 पूर्णिया 20- संबोधित करते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version