सर्टिफिकेट देने में देरी कर रहा बिहार बोर्ड : अख्तरूल

विधायक ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 6:54 PM

– विधायक ने कहा – राज्य के बाहर के विश्वविद्यालयों में नामांकन में बच्चों को हो रही परेशानी अमौर. एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने मैट्रिक के छात्रों के मूल अंकपत्र व प्रमाणपत्र जारी नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि इससे छात्रों का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित हो रहा है. विधायक अख्तरुल इमान ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट बीते 31 मार्च को जारी कर दिया था. उसके बाद चौथा महीना बीत रहा है लेकिन अब तक उनकी मूल अंकपत्र व प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है. इसके कारण उन्हें बिहार के बाहर के विश्वविद्यालयों में नामांकन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मूल मार्क्सशीट के अभाव में उन्हें योग्यता और अच्छे अंक के बावजूद प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि एएमयू के कुलपति ने भी इस संबंध में बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को एक पत्र भी भेजा है. उन्होंने कहा कि अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी नहीं होने के कारण बच्चे भी शिक्षा पाने के लिए बाहर जाते हैं. लेकिन सरकार को उनके भविष्य की कोई परवाह नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में मेरी शिक्षा मंत्री से विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने दिलचस्पी से उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन असफल रहे. विधायक अख्तरुल ईमान ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विवि के पदाधिकारियों से भी बात की है और उनसे बच्चों के पक्ष में नरमी बरतने का अनुरोध किया है.साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से पुरजोर मांग की है कि मैट्रिक के बच्चों का मूल प्रमाणपत्र तुरंत जारी किया जाए और उनके भविष्य को प्रभावित होने से बचाया जाये. फोटो. 14 पूर्णिया 22-विधायक अख्तरुल इमान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version