बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया पहुंचे. पूर्णिया पहुंचे पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक की है. शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर उतरा. जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम ने हवाई अड्डा स्थित सभा कक्ष में पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. सीएम के इस दौरे से पूर्णिया के लोगों की उम्मीदें अब और मजबूत हुई है. पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की आस जगी है.
पूर्णिया पहुंचे नीतीश कुमार, एयरपोर्ट के लिए की समीक्षा बैठक
शनिवार को पूर्णिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस हाइ लेवल बैठक में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में अबतक की प्रशासनिक पहल और एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के कामों की स्थिति की समीक्षा मुख्यमंत्री ने की. वहीं एयरपोर्ट निर्माण में आ रही बाधाओं की समीक्षा होगी. सीएम यहां से काझा कोठी भी गए. जहां जीर्णोद्धार कार्य का जायजा भी सीएम ने लिया. मुख्यमंत्री यहां से पटना लौट गए.
ALSO READ: Bihar Flood: भागलपुर के नवगछिया में रोज गहरा रहा कटाव का खतरा, घरों को खाली कर पलायन कर रहे लोग
काझा कोठी के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा भी लिए
पूर्णिया के कृत्यानंदनगर प्रखंड के काझा कोठी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सीएम शनिवार को पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य की समीक्षा करने के बाद काझा कोठी पहुंचे. यहां के मनोरम और ऐतिहासिक धरोहरों से मुख्यमंत्री रूबरू हुए. बता दें कि दिल्ली और मिथिला हाट की तर्ज पर काझा कोठी को भी सजाने-संवारने की योजना बनायी गयी है. यहां दीवारों पर मिथिला पेंटिंग की गयी थी. मुख्य प्रवेश द्वार पर कलाकारों ने विभिन्न कलाकृति को उकेरा था.
लोगों की जगी उम्मीद, जल्द पूरा होगा एयरपोर्ट का सपना
सीएम के पूर्णिया दौरे से स्थानीय लोगों की उम्मीद जगी है कि पूर्णिया से हवाई उड़ान का सपना अब जल्द पूरा होगा. बततो चलें कि 1933 में पहली बार हवाई जहाज ने पूर्णिया से उड़ान भरी थी. 1965 में पूर्णिया के चुनापुर में सैन्य हवाई अड्डा बना था. 2015 में पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट चालू करने की घेषणा की थी. 52.18 एकड़ जमीन भी पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत कर ली गयी थी. यहां के लोग 450 किलोमीटर का सफर करके या तो दरभंगा जाते हैं या फिर 360 किलोमीटर दूर बागडोगरा जाकर हवाई सफर करने को मजबूर हैं.