21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में महादलित महिला के साथ हैवानियत, मक्के की हरी पत्तियां तोड़ने पर पीट-पीटकर हत्या

पूर्णिया में एक महादलित महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला का कसूर मात्र इतना था कि उसने बकरी के चारा के लिए मकई के हरे पत्ते तोड़ लिए थे.

Bihar Crime : पूर्णिया जिले के कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र में बकरी के चारा के लिए मकई के हरे पत्ते तोड़ने पर एक महादलित महिला की पीटकर हत्या कर दी गयी. बुधवार की दोपहर में केनगर थानाक्षेत्र के काझा पंचायत वार्ड संख्या 14 काझा कोठी पोखर स्थित महादलित टोला से सटे एक सौ मीटर पश्चिम मक्के के खेत में यह घटना हुई. मृतका निमानियां देवी (45) काझा पंचायत के वार्ड संख्या 14 काझा कोठी महादलित टोला निवासी स्व सिया लाल ऋषि की पत्नी थी.

थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं आया है. आवेदन आते ही त्वरित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

बकरी का चारा लेने गई थी मृतका

जानकारी के अनुसार, मृतका निमनियां देवी अपनी दो बकरी के लिए हरा चारा लाने अपने घर के समीप एक मक्के की खेत में गयी थी. उस खेत में उसने मक्के के कुछ पत्ते तोड़े . इसी दौरान लीज पर मक्के की खेती करने वाला किसान आ गया.

मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि मक्के फसल के लीजदार पंचायत के वार्ड संख्या 17 निवासी किसान टिपू मंडल एवं उसके पुत्र छोटू मंडल ने मक्के के पत्ते तोड़ रही शारीरिक रूप से कमजोर निमनियां देवी के साथ मारपीट की जिस कारण उसकी मौत खेत में ही हो गयी.

परिवार में मचा कोहराम

घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंची केनगर थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जीएचसीएच पूर्णिया भेज दिया है. इधर घटना के बाद मृतक महिला की दो पुत्री रीता देवी ,सीता देवी एवं अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. 

Also Read : मुजफ्फरपुर के ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बन कर घुसे तीन लूटेरे, 51 लाख के आभूषण लेकर हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें