Bihar Crime: 3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, फोन भी बरामद

Bihar Crime: पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ा. अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरोह बिहार में नशे का कारोबार फैला रहा था. जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 12, 2025 4:02 PM

Bihar Crime: बिहार में पुलिस लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. हर जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है इसी क्रम में पूर्णिया की जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपये की ब्राउन शुगर यानी स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में ड्रग्स की बड़ी खेप पहुंचने वाली है इसी आधार पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया उनके पास से ब्राउन शुगर के कई पैकेट बरामद हुए हैं गिरफ्तार तस्करों की पहचान चंपानगर थानाक्षेत्र के जगनी वार्ड नंबर 2 के रहने वाले अनिल कुमार मेहता और वार्ड नंबर 8 के रहने वाले नारायण विश्वास के रूप में की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.  

पुलिस की सख्त कार्रवाई  

गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह बिहार के अन्य जिलों में भी नशे का कारोबार फैला रहा था पुलिस अब इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान बंगाल की तरफ से आ रही वैगनार कार में सवार तस्कर पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने लगे. पुलिस ने फिर तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से 307.07 ग्राम स्मैक, एक एप्पल और एक एंड्रॉय फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों तस्करों ने ड्रग सप्लाई से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.  

बिहार में नशे के खिलाफ मुहिम  

बिहार में ब्राउन शुगर, चरस और गांजा की तस्करी लगातार बढ़ रही है पुलिस ने हाल के महीनों में कई ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशे की खेप जब्त की है पूर्णिया में हुई यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दिखाती है.

ALSO READ: Bihar Politics: “राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा…” सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर पटना में छिड़ा पोस्टर वॉर

Next Article

Exit mobile version