Bihar Fire News: पूर्णिया जिले के मरंगा बियाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि इसका गुब्बार आसपास के कई इलाकों से दिखाई दिया. आग फैक्ट्री के गैस चैंबर से उठी, जिसकी लपटें कुछ ही सेकेंड में चैंबर के पूरे हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया.
आगलगी के बाद बियाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैटरी फैक्ट्री के कर्मियों में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जुट गई. कुछ ही देर में फैक्ट्री संचालक मौके पर पहुंचे. जिसके बाद फायर बिग्रेड को कॉल कर आगलगी की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटे भर की मशक्कत के बाद आगलगी पर काबू पाया जा सका.
नुकसान का अब तक अनुमान नहीं लगाया जा सका है
मरंगा बियाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैट्री फैक्ट्री में हुए नुकसान का अब तक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. बैट्री फैक्ट्री में हुई भीषण आगलगी का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें फैक्ट्री के गैस चैंबर वाले हिस्से से काले धुएं और आग का गुब्बार उठता देखा जा सकता है.
Also Read: पटना में पूर्व डीआईजी के घर से लाखों की चोरी, शादी समारोह में गया था परिवार
चिंगारी ने ले लिया आग की तेज लपटों का रूप
मामले की जानकारी देते हुए बियाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के रूपेश सिंह ने बताया कि गैस चैंबर में वेल्डिंग करने के दौरान सुबह करीब 10 से 11 बजे उठी चिंगारी ने आग की तेज लपटों का रूप ले लिया. इसके कुछ ही सेकेंड में आग की लपटों ने पूरे गैस चैंबर को अपने जद में ले लिया. आग लगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद घंटे भर की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें