19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर 17 फुटबॉल की बिहार टीम जम्मू के लिए रवाना

68 वां राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता

30 नवंबर से जम्मू में शुरू होगी 68 वां राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पूर्णिया. जम्मू में आयोजित 68 वां राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 17 के लिए बिहार की टीम रवाना हो गयी. यह प्रतियोगिता जम्मू में 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगी. इससे पूर्व बिहार टीम की प्रशिक्षण पूर्णिया में चल रहा था. यह प्रशिक्षण जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी की देख रेख में 15 से 26 नवंबर तक चला. प्रशिक्षण शिविर में पूर्णिया के कोच रजनीश पांडे और भागलपुर के कोच शत्रुघ्न सिंह के नेतृत्व में बिहार टीम के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण में खूब पसीना बहाया. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पूरी टीम शुभकामनायें दी. साथ ही प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत शत्रुघ्न सिंह एवं रजनीश पांडे को विशेष साधुवाद दिया. टीम में खिलाड़ी इस प्रकार हैं. सिंटू कुमार, फैजान आलम, रौशन सोनी, अनुराग राज, ओमन कुमार, विज्ञान कुमार, अफ़रोज़ आलम, अरबाज़ आलम, अविनाश मुर्मू, लेखक मुर्मू, आयुष कुमार, अजित कुमार, सानुबार खान, सुकेश राम, रोहन कुमार, गोबिंद शर्मा, अमानत, विश्वजीत कुमार,मैनेजर नितीश कुमार, कोच रजनीश पांडे और और शत्रुघ्न सिंह शामिल हैं. फोटो. 28 पूर्णिया 11- रवाना होने से पूर्व एकजुटता दिखाती बिहार की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें