ट्रक से 3707 लीटर विदेशी शराब हुआ बरामद, पूर्णिया पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

Bihar Liquor Ban: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद राज्य में अवैध शराब का कारोबार जारी है. इसी कड़ी में पूर्णिया पुलिस ने 3707 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक को रोकर तफ्तीश के दौरान शराब बरामद की.

By Anshuman Parashar | January 23, 2025 8:19 PM

Bihar Liquor Ban: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार खुलेआम जारी है. राज्य में शराब के अवैध व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद यह व्यवसाय बंद नहीं हो पा रहा है. इसी बीच, पूर्णिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3707 लीटर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. पुलिस ने इस सिलसिले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

3707 लीटर शराब बरामद

यह कार्रवाई डगरूआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB-55G 9131 है, विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर डगरूआ थाना होते हुए नवगछिया की ओर जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत बेरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की.

बड़ी खेप पकड़ी, ट्रक चालक गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान दालकोला की तरफ से उक्त ट्रक को आते देखा गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक को रोका और तलाशी ली. इस दौरान ट्रक के तहखाने से 3707 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक पवन कुमार, जो वैशाली जिले का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, कई ट्रेनों का परिचालन ठप, यात्रियों में अफरा-तफरी

शराबबंदी के बावजूद सक्रिय अवैध कारोबार

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से रोकना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version