Bihar News: रावण वध के समय बड़ा हादसा, पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के आंख में घुसा बारूद

Bihar News: रावण दहन कार्यक्रम में के दौरान सांसद पप्पू यादव बाल-बाल बच गये. वैसे इस हादसे में सांसद की आंख में बारूद चला गया. समय रहते कार्यकर्ताओं ने सांसद को वहां से हटा लिया और बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

By Ashish Jha | October 13, 2024 9:11 AM
an image

Bihar News: पूर्णिया. दशहरा के मौके पर पूर्णिया के मारंग में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां शनिवार की शाम को रावण वध का आयोजन किया गया था. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मरंगा पहुंचे थे. रावण दहन कार्यक्रम में के दौरान सांसद पप्पू यादव बाल-बाल बच गये. वैसे इस हादसे में सांसद की आंख में बारूद चला गया. समय रहते कार्यकर्ताओं ने सांसद को वहां से हटा लिया और बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

अचानक चेहरे पर आयी चिंगारी

मरंगा में दशहरा पर्व को लेकर रावण वध का आयोजन किया गया था. यहां 55 फुट ऊंचा रावण बनाया गया था. सांसद पप्पू यादव ने रावण के पुतले में आग लगाई, लेकिन इसी दौरान अचानक यह हादस हुआ. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सांसद पप्पू यादव रावण के पुतले को आग लगा रहे हैं. इसी दौरान अचानक चिंगारी उनके चेहरे पर आ जाती है.

Also Read: यूपी में भी बहुत सरल थी दुर्गापूजा की 250 साल पुरानी पद्धति, बिना वैदिक मंत्र के पूजा करने का था विधान

दाहिनी आंख में गया बारूद

सथानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद पप्पू यादव की दाहिनी आंख में बारूद चला गया था. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने सांसद को बारूद से बचाया और बड़ी अनहोनी को टाल दिया. रावण वध के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज राम हैं कहां. राम और कृष्ण समाप्त हो चुके हैं. 90 फीसदी लोग रावण हैं. इसलिए जरुरत है अपने अंदर के रावण को दहन करने की, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके.

Exit mobile version