28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पूर्णिया में ITBP के जवान का शव हुआ बरामद, पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में मंगलवार की शाम मरंगा थाना क्षेत्र के फरियानी मोड़ के पास इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में मंगलवार की शाम मरंगा थाना क्षेत्र के फरियानी मोड़ के पास इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक जवान एम जेकब मणिपुर का रहनेवाला था. वह कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत चेथरियापीर स्थित आईटीबीपी कैंप में पदस्थापित था. मृतक के गले में रस्सी लपेटा हुआ है और वहां जख्म के निशान पाये गये हैं.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

इस मामले में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मौत के कारण के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि आइटीबीपी जवान की मौत कैसे हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह मंगलवार की शाम से गायब हो गया था. आईटीबीपी के जवान उसे ढूंढ रहे थे. मंगलवार की शाम को हरदा फरियानी के कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी की फरियानी चौक मोड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश झाड़ी में पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की.

Bihar News: परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी

इस मामले की जांच के बाद पता चला कि उक्त लाश घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर स्थित आईटीबीपी कैंप के एक जवान की है. पोस्टमार्टम पहुंचे आईटीबीपी के अधिकारी ने बताया कि शव को मृतक के घर मणिपुर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है. करीब 35 वर्षीय मृतक जवान विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं.

Also Read: गया में बाइक सवार दंपती पर फायरिंग, गोली लगने से पत्नी की मौत

तीन दिन पहले एक लाश और बरामद हुयी थी

पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले मरंगा थाना क्षेत्र के माफा पेट्रोल पंप के पीछे एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पायी है. यह दूसरी लाश मरंगा थाना क्षेत्र में मिली है,जिसकी पहचान हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें