Bihar News: गैस पाइप लाइन में लगी आग, 50 फिट से ऊपर उठी आग की लपटें

Bihar News: पूर्णिया के मरंगा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस पाइप में अचानक आग लग गई. आग के कारण गैस पाइप फट गया, जिससे आग और भी ज्यादा विकराल हो गई. आग की लपटें 50 फिट तक ऊपर उठ रही थी. लपटें इतनी तेज थीं कि ऊपर से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट की तार भी जलकर नीचे गिर गई.

By Aniket Kumar | January 4, 2025 9:53 PM

Bihar News: पूर्णिया के मरंगा थाना के पास उफरैल चौक के पास एक बड़ी घटना टल गई. दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस पाइप में अचानक आग लग गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, नगर निगम द्वारा NH के किनारे फेंके गए कचरे में लगी आग के कारण गैस पाइप फट गया, जिससे आग और भी ज्यादा विकराल हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे आकाश की ओर उठ रही थीं, और इससे घबराए लोगों ने NH को जाम कर दिया.

11 हजार वोल्ट की तार जलकर गिरी

जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब कचरे में लगी आग गैस पाइप के संपर्क में आ गई. पाइप में ज्यादा प्रेशर होने की वजह से वह फट गया और आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें 50 फिट तक ऊपर उठ रही थी. लपटें इतनी तेज थीं कि ऊपर से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट की तार भी जलकर नीचे गिर गई. इस भयावह स्थिति से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए मरंगा थाना और अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी.

लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू

घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया. लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति को सामान्य बना दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

स्थिति अब सामान्य हो गई है. लेकिन, इस घटना ने नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा NH के किनारे और अन्य स्थानों पर कचरा फेंका जाता है, जिससे जिले में गंदगी फैल रही है. उनका मानना है कि यदि यहां कचरा नहीं फेंका गया होता, तो शायद यह घटना नहीं होती.

ALSO READ: Darbhanga Airport: दरभंगा के लोगों की बल्ले-बल्ले! एयरपोर्ट का होगा विस्तार, 330 एकड़ जमीन चिन्हित

Next Article

Exit mobile version