Bihar News: पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही है. अमौर प्रखंड के रंगरैया लाल टोली और हरिपुर के बीच दास नदी में थर्माकोल वाली नाव पलट गयी है. इस दौरान नाव के पलटते ही उस सवार लोग नदी में गिर गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना में सभी लोग किसी तरह तैरकर पानी से बाहर निकल गए. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, ये लोग अपने परिजन को दफनाने नदी पारकर कब्रिस्तान गए थे.
थर्मोकोल वाली नाव पलटी
शव को दफनाकर लौट रहे लोग थर्माकोल से बनी नाव पर खड़े होकर नदी पार कर रहे थे. इसी बीच मझधार में जाकर नाव पानी में डूबने लगी. वीडियो में दिख रहा है कि नाव पर कई बच्चे भी सवार थे. दास नदी में अचानक नाव पलटने से बच्चे समेत सभी लोग दास नदी में गिर गए. इसके बाद अफरा तफर मच गई. नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
सभी लोग सुरक्षित
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर नाव पलटी थी, उस जगह पानी कम था, जिस कारण सभी लोग सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गए. बता दें कि गांव मे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. लेकिन, पास के कब्रिस्तान में बाढ़ का पानी भरा हुआ था. इसलिए शव नदी के उस पार ले जाया गया, जहां का कब्रिस्तान सूखा था. उसी जनाजे में मिट्टी देने बड़ी संख्या में लोग थर्मोकोल की नाव पर पार कर रहे थे. अचानक नाव डूबने लगी और सभी लोग पानी मे गिर गए.