Bihar News: सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी की सड़क हादसे में मौत, माता-पिता के साथ जा रहे थे महाकुंभ

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस बात की जानकारी खुद सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर दुखद पोस्ट शेयर कर के दी है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 22, 2025 4:04 PM
an image

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. उनके सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस बात की जानकारी खुद सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर दुखद पोस्ट शेयर कर के दी है. हादसे पर सांसद पप्पू यादव ने दुख जाहिर किया है. 

परिवार के साथ जा रहे थे महाकुंभ

जानकारी के मुताबिक, पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा आज यानी बुधवार को सुबह पूर्णिया से प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान के लिए माता-पिता के साथ अपनी गाड़ी से जा रहे थे. उन्होंने अपने साथ बबलू यादव नाम के ड्राइवर को भी साथ लिया था. जब उनकी गाड़ी हादसे की शिकार हुई, तब आर्यन शर्मा ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.

आरा-मोहनिया एनएच पर कंटेनर ने मारी टक्कर

आर्यन शर्मा की गाड़ी आरा-मोहनिया एनएच पर हादसे का शिकार हो गई. बक्सर जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र सोनवर्षा बाजार के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी स्कॉर्पियो को सामने से टक्कर मार दी. हादसे के बाद कंटेनर के ड्राइवर ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की और करीब 100 मीटर तक स्कॉर्पियो को घसीटता रहा.

मौके पर हुई आर्यन शर्मा की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी चला रहे आर्यन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर सुनते ही जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाई दिनेश घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पप्पू यादव ने जताया दुख

सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा की मौत पर दुख जाहिर करते हुए फेसबुक पर श्रद्धांजलि दी. पप्पू यादव ने लिखा- ‘हमारे मजबूत साथी, परिवार के सदस्य, पूर्णिया लोकसभा सह सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन जी अब हमारे बीच नहीं रहे. स्तब्ध हूं. हैरान हूं. अपार दुःख हो रहा है, जिसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए आसान नहीं है. वे अपने माता पिता को लेकर कुंभ स्नान को जा रहे थे, जिस क्रम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया. यह अत्यंत पीड़ादायक है और विश्वास नहीं हो रहा है कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं. यही मेरे लिए अपूरणीय क्षति है और पूर्णिया के लिए. उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके घायल परिजनों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें. आर्यन आप जैसा कोई नहीं. सबको अकेला कर चले गए. शत शत नमन. ॐ शांति.’

ALSO READ: Muzaffarpur News: 9 साल की बच्ची बीते 7 साल से खा रही थी सिर का बाल, सीटी स्कैन हुआ तो उड़े होश

Exit mobile version