12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ कह रहा.. आज तुमको मारकर खत्म कर देंगे..’ बिहार में हत्या से ठीक पहले मां-बेटी की बातचीत जानिए

Bihar News: बिहार में अपने पति के हाथों हत्या से ठीक पहले एक महिला ने अपनी मां को फोन पर बताया कि उसके पति के सिर पर हैवान सवार हो गया है. जानिए आखिरी बातचीत...

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक शराबी ने अपनी पत्नी की हत्या पीट-पीटकर कर दी. हत्या करने के बाद उसने पत्नी के शव को फंदे से टांग दिया और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. बच्चों ने पिता के खिलाफ गवाही दी और पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया. घटना अमौर थानाक्षेत्र के भवानीपुर पंचायत की है जहां ईदगाह टोला गांव में शराब के नशे में अजमेरुन बेगम (43) की हत्या उसके पति मो अमजद द्वारा करने की घटना से हर कोई हैरान है.

मृतका की मां ने बतायी बेटी से हुई आखिरी बातचीत

मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी अजमेरुन बेगम बहुत सहनशील थी. अक्सर उसका पति नशे में धुत होकर उसे मारता-पीटता था. पिछले एक सप्ताह से उसके पति ने तो हद कर दी थी. बच्चे फोन करके सबकुछ बताते थे लेकिन उसकी बेटी कहती कि कुछ नहीं हुआ है, सब ठीक हो जाएगा. लेकिन घटना के दिन करीब साढ़े दस बजे रात को उसकी बेटी से आखिरी बार बातचीत हुई. इसमें पूछने पर उसने कहा कि उसका पति हर दिन की तरह ही मार रहा है और कह रहा है कि आज तुमको मारकर खत्म कर देंगे. इसपर बेटी को उसने कहा कि किसी तरह एक दो दिन गुजारो. हमलोग घर आ रहे है. पर हमें क्या मालूम यह रात उसकी आखिरी रात थी.

ALSO READ: Bihar News: पत्नी का मर्डर करके दिया आत्महत्या का रूप, बच्चों ने कातिल पिता को गिरफ्तार कराया

मेरे पिता के सिर पर शैतान था सवार- मृतका का बेटा बोला

मृतका के सबसे बड़ा पुत्र जावेद अंसारी ने रोते हुए बताया कि बहुत कम लोगो को ही ऐसी मां नसीब होती है जो हर दुख सहती थी और मुंह से उफ तक नहीं करती थी. उसकी मां पढ़ी लिखी थी इसी कारण से तो उनसे अपने बच्चों की तालीम पर पूरा ध्यान दिया. मुझे किसी तरह नानी मामा के साथ रखकर दिल्ली जामिया में पढ़ा रही थी. जब छोटा था तभी से ही उसके पिता शराब पीते थे लेकिन घर में मारपीट बहुत कम होती थी. लेकिन इधर छह दिनों से तो जैसे उसके पिता पर शैतान हावी हो गया हो.

मेरे हत्यारे पिता को कड़ी सजा मिले- बेटे की मांग

मृतका के बेटे ने कहा कि अक्सर उसकी बात जब अपने भाइयों से बातचीत होती तो पता चलता था. पर मां इस बारे में पूछने पर भी पिता की शिकायत नही करती थी. वो चाहती थी कि सभी घर के लोग एकजुट रहें. मृतका के बेटे ने कहा कि ऐसी ममता लुटाने वाली मां की हत्या करनेवाले इस कलयुगी पिता को कानून कड़ी से कड़ी सजा दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें