Bihar News: पूर्णिया में पति की मौत के बाद दो पत्नी आमने-सामने, पहली पत्नी ने सौतन पर हत्या का लगाया आरोप

Bihar News: पूर्णिया में पहली पत्नी ने अपने पति की हत्या का आरोप दूसरी पत्नी पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और दूसरी पत्नी को हिरासत में लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 18, 2024 1:01 PM

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक व्यक्ति ने दो शादी की थी और उसकी मौत संदिग्ध हालत में हो गयी. उसकी मौत के बाद अब दोनों पत्नी आमने-सामने हो गयी हैं. पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम कराया. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच सैंपल साथ लेकर गयी. मौत की हकीकत पर से पर्दा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हटेगा. वहीं पुलिस ने मृतक के पहली पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ की.

संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत, दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप

कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत वार्ड संख्या तीन भोकराहा बनियांपट्टी गांव में एक शख्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिठनौली पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी स्व भागवत राय के पुत्र प्रदीप राय के रूप में की गयी. प्रदीप राय की पहली पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या दूसरी पत्नी ने करवा दी. जबकि मृतक की दूसरी पत्नी का दावा है कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहली पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ALSO READ: Video: भागलपुर में गिरिराज सिंह ने बनाया भगवा माहौल, मंत्रोच्चारण-शंखनाद के बीच शुरू की हिंदू स्वाभिमान यात्रा

दूसरी पत्नी के साथ रहता था प्रदीप, घर में मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप राय अपनी पहली पत्नी के रहते ही रूपौली थानाक्षेत्र के बहादुरा गांव में तीन पुत्री एवं एक पुत्र की मां तलाकशुदा महिला से प्रेम प्रसंग में फंसा और फिर उससे शादी कर ली. वह दूसरी पत्नी के साथ ही उक्त घर में रह रहा था जहां अमरूद के पेड़ के पास उसकी लाश मिली. जब पहली पत्नी को इस बात की भनक लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंची. उसके पति का शव घर के बरामदे पर रखा था. उसने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.

पहली पत्नी लाश के पास पहुंची, दूसरी पत्नी को लेकर गयी पुलिस

मृतक की बहनों ने प्रदीप राय की हत्या का आरोप उसकी दूसरी पत्नी और साला व साढू पर लगाया है. कहा कि उसके भाई की इन लोगों से कुछ कहासुनी हुई. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. गले में रस्सी का फंदा डाल कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की गयी है.प्रदीप राय के गर्दन पर जख्म का भी दावा किया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा. इससे पूर्व परिजनों की आशंका पर एफएसएल की टीम से शव तथा घटनास्थल के आसपास की जांच करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version