20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पूर्णिया में बड़े भाई ने छोटे की आंखों में डाला तेजाब, दो कट्ठा जमीन के लिए बना दिया अंधा

Bihar News: दो कट्ठा जमीन के लिए बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के आंखों में तेजाब डालकर उसे अंधा बना दिया. जख्मी को इलाज के लिए पूर्णिया से भागलपुर भेजा गया है.

Bihar News: पूर्णिया में दो कट्ठा जमीन के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की आंखों में तेजाब डाल दिया.भाई, भाभी और रिश्तेदारों ने पहले युवक के साथ मारपीट की, इसके बाद उसके हाथ पैर पकड़ कर बड़े भाई ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई के आंख में तेजाब डाल दिया. घटना शनिवार को धमदाहा थाना क्षेत्र के चंद्रही वार्ड 14 मस्जिद के समीप की है. घटना के बाद बड़ा भाई, पत्नी और दूसरे रिश्तेदार फरार हो गये हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और तेजाब से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.

हालत गंभीर देखकर मरीज को भागलपुर रेफर किया

राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया है. तेजाब से घायल युवक धमदाहा थाना क्षेत्र के चंद्रही गांव के वार्ड 15 निवासी मो इस्लामुद्दीन के बेटे मो रूबन अंसारी 38 बताया गया है. मामले को लेकर धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

साल भर से चल रहा था विवाद

घायल की मंझली भाभी नूर जहां खातून ने बताया कि उसके देवर मो रूबन अंसारी का अपने ही बड़े भाई मो बाबर से 2 कट्ठा जमीन को लेकर करीब साल भर से विवाद चल रहा था.एक साल पहले बड़े भाई ने अपने नाम डेढ़ कट्ठा जमीन लिखवा लिया और बीते कुछ महीने से 2 कट्ठा जमीन में हिस्सा मांग रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. आज मो रूबन अंसारी अपने ट्रैक्टर में डीजल डलवाने के बाद खेत से वापस बाइक पर बैठकर घर लौट रहा था. चंद्रही वार्ड 14 मस्जिद के समीप पहुंचते ही परिवार के बाकी सदस्य लाठी डंडे लिए घात लगाये उसके आने का इंतेजार कर रहे थे.उसके पहुंचते ही बड़े भाई ने बाइक पर बांस फेंककर मारा,जिससे छोटा भाई मो रूबन बाइक लेकर गिर पड़ा.

युवक के दोनों आंखों की रोशनी गयी

घायल की भाभी ने कहा कि जब प्रहार से रूबन गिर गया तो इसके बाद मो बाबर और उसकी पत्नी शहरा खातून, दिलशाद अंसारी, चंदा खातून, शमशुल अंसारी मोनू अंसारी लाठी डंडे लिए उसके ऊपर टूट पड़े. उसे अधमरा होने तक पीटा. इसके बाद सभी ने मो रूबन का हाथ पैर पकड़ा और बड़े भाई मो बाबर ने अपनी पत्नी शहरा खातून के साथ मिलकर छोटे भाई के आंख में तेजाब डाल दिया. इस घटना में युवक के दोनों आंखों की रोशनी चली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें