पूर्णिया विश्वविद्यालय में सोमवार को प्लेस्मेंट कैम्प का आयोजन होगा, इन पदों पर होगी बहाली
Bihar News: पूर्णिया विश्वविद्यालय 12 अगस्त को युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रही है. विश्वविद्यालय में प्लेस्मेंट कैम्प का आयोजन होने जा रहा है.
Bihar News: पूर्णिया विश्वविद्यालय 12 अगस्त को युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रही है. विश्वविद्यालय में प्लेस्मेंट कैम्प का आयोजन होने जा रहा है. इस प्लेस्मेंट कैम्प में स्नातक के बीए अर्थशास्त्र, बीसीए, बीबीए और बीकॉम के छात्रों को नौकरी का अवसर मिलेगा. जिसमें पर्सनल इंटरव्यू और ग्रूप डिस्कशन के आधार पर चयन किया जाएगा.
अधिकारी ने क्या कहा
पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के संबंधित अधिकारी डॉ भरत कुमार मेहर और अंजनी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के प्रांगण मे रोजगार कैम्प में बीए अर्थशास्त्र, बीसीए, बीबीए और बीकॉम, एमए अर्थशास्त्र, एमबीए और एम.कॉम के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में दूसरा प्लेसमेंट ड्राइव लगाया जाएगा. जिसमें बाहर से आ रही फाइनेंस कंपनी के द्वारा पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिशकशन के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
Also Read: बिहार के शैलेश कुमार हाई जंप में भारत को प्रतिनिधत्व करेंगे
महीने में दूसरी बार प्लेस्मेंट ड्राइव
पूर्णिया के अधिकारी भरत कुमार मेहर ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार 1 महीने के अंदर दूसरी बार रोजगार अभियान का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा बाहर से आई कंपनी सुगम्या फाइनेंस के द्वारा सीनेट हॉल में आयोजित करेगी. जहां छात्रों का चयन किया जाएगा .
बहाली इस प्रकार होगी
सुगम्या फाइनेंस कम्पनी 15 कंप्यूटर ऑपरेटर और 30 बैंक ऋण अधिकारी के पदों पर बहाली करेगी. वहीं कंपनी के नियम मुताबिक अभ्यर्थियों को इन दो प्रक्रियाओं से ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू और छात्र छात्राओं की भर्ती करेगी.