पूर्णिया एसपी ने 75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगायी रोक, अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई

Bihar News: बिहार में पूर्णिया के एसपी ने एक साथ 75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगाते हुए हुए उन्हें चेतावनी दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर आगे सुधार नहीं होगा तो और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Anshuman Parashar | August 18, 2024 4:34 PM

Bihar News: बिहार में पूर्णिया के एसपी ने एक साथ 75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगाते हुए हुए उन्हें चेतावनी दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर आगे सुधार नहीं होगा तो और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कार्रवाई करते हुए इन अधिकारियों के वेतन पर रोक लग दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने नोटिस की जारी

पूर्णिया जिले के अंतर्गत कई थानों में पुलिस की लापरवाही से लोग परेशान हो गए थे. आये-दिन अपराध की घटना बढ़ रही है.  उस पर कार्रवाई में देरी हो रही है जिसके वजह से सभी थाना के पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी जा चुकी थी. बार-बार चेतावनी मिलने के बाद भी इनपर कोई असर नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने 75 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक साथ सभी पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया है. 

एसपी ने क्या कहा

सभी अधिकारियों का वेतन रोकने का नोटिस जारी हो चुका है. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि दर्ज होने वाले मामलों के निष्पादन में  जिले के 75 पुलिस पदाधिकारियों  को बार-बार चेतावनी दी जा रही थी. इनकी कार्य शैली से अनुसंधान पर असर पर रहा था. कई बार मामले के निष्पादन में  शिथिलता बरती जा रही थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा की अगर आगे सुधार नहीं होगा तो और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

किस थाने के कितने अधिकारियों के वेतन पर रोक

जिन पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी हुआ है, उसमें सबसे अधिक शहर के प्रमुख मंरगा थाने के हैं. शहर के आठ पुलिस पदाधिकारी, बड़हरा कोठी एवं टीकापट्टी तथा भवानीपुर के सात-सात पुलिस पदाधिकारी, मुफ्फसिल एवं अमौर थाना के छह-छह पुलिस पदाधिकारियों की सैलरी रोक दी गई है। उनके अलावा केनगर थाना के चार, कसबा थाना के तीन, सदर थाना के तीन, सहायक खजांची थाना के चार, रूपौली थाने के तीन, रौटा थाने के चार पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई गयी है. 

Next Article

Exit mobile version