Bihar News: पूर्णिया में पोस्टमास्टर के बंद घर में नगद और जेवरात समेत लाखों की चोरी, घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: पूर्णिया में पोस्टमास्टर के बंद घर में नगद और जेवरात समेत लाखों की चोरी की गयी है. इस घटना के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | October 27, 2024 6:51 PM

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में लाखों रुपये पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पोस्टमास्टर के बंद घर में चोरों ने घटना को अंजाम देकर पांच लाख नगद एवं लगभग 12 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली. घटना शनिवार की शाम 6 बजकर 30 मिनट से रात 12 बजे के बीच हुई. घर वाले घर बंद कर शनिवार की शाम एक जन्म दिन समारोह में बनमनखी गये हुए थे. देर रात 12 बजकर 05 मिनट घर वाले जब वापस लौटे तो चोरी की घटना का पता चला. घटना की सूचना के बाद मधुबनी थाना की पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. गृहस्वामी द्वारा चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया है. गृहस्वामी सह पोस्टमास्टर राजीव रंजन ने बताया कि अंदर प्रवेश करने के बाद देखा कि घर के पीछे का ग्रील गेट खुला हुआ है और उसका ताला टूटा हुआ पाया.

शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुई घटना

चोरों ने घर के तीन कमरों में रखे अलमीरा का लॉक खोल कर पांच लाख रुपये नगद एवं पत्नी के सोने-चांदी के सभी जेवर जिसका मूल्य लगभग 12 लाख होगा. जबकि चोरों ने घर में रखा कीमती साड़ियां, लेपटॉप और टैब एवं अन्य सामानों को छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि वे बीकोठी थाना अंतर्गत मल्डीहा के निवासी हैं. कल 28 अक्टूबर सोमवार को उनके गांव में घर का ढलाई होना था, इसके लिए उन्होंने बैंक से पांच लाख रुपये निकासी कर घर में रखा था. उन्होंने बताया कि चोर घर के पीछे के रास्ते से आया और ग्रील के गेट का ताला तोड़ कर उसी रास्ते से चले गये. चोर के पैर के निशान वहां देखा गया है.

महज साढ़े पांच घंटे में घटना को दिया अंजाम

उन्होंने बताया कि हैरत वाली बात यह है कि शाम को वे परिवार के साथ घर बंद कर बनमनखी गये, इसी रात 12.05 बजे वापस लौट, इतनी देर घर बंद रहा, इसकी भनक चोरों को किस प्रकार लगी. साढ़े पांच घंटे घर बंद रहने के दौरान चोरों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देकर चोर चलते बना जबकि उनके घर के सभी तरफ मकान है जहां लोग रहते हैं.

Also Read: Road Accident: बहन की शादी में शामिल होने दिल्ली से कमाकर कटिहार घर लौट रहा था युवक, ऑटो पलटने से हो गयी मौत

तीन माह पूर्व इसी मुहल्ले में हुई थी 50 लाख की चोरी

गौरतलब है कि बीते चार अगस्त की देर रात को शास्त्रीनगर में ही नगर निगम के पूर्व मेयर सविता देवी के बंद घर में लगभग 50 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी हो गयी थी. इस घटना का पुलिस द्वारा अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है. पोस्टमास्टर के बंद घर में जहां चोरी हुई, वह घर नगर निगम के पूर्व मेयर के घर से बिल्कुल पास में ही है.

Next Article

Exit mobile version