Bihar News: पूर्णिया के एक वार्ड सदस्य को सरकारी काम में बाधा डालने से मना करने का खामियाजा भुगतना पड़ा. असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से वार्ड सदस्य और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सबसे गंभीर चोट वार्ड सदस्य की पत्नी को लगी, जो आईसीयू में भर्ती हैं. जहां पर जिंदगी और मौत से लड़ रही है. वहीं मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वार्ड सदस्य और उनके परिवार सदस्यों को धारदार हथियार और लाठी डंडे से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना रविवार को जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के नया नंदगोला गांव वार्ड 04 की है. घायलों में नया नंदगोला गांव वार्ड 04 निवासी रघु पासवान के पुत्र अबोध कुमार पासवान, गुड्डी देवी (30 वर्ष), रघु पासवान (60 वर्ष) कारों पासवान, विभा देवी (30 वर्ष ), काजल कुमारी सहित अन्य शामिल है. घटना को लेकर वार्ड सदस्य अबोध कुमार पासवान ने कहा कि नया नंदगोला, पंचायत-कोयली सिमड़ी पश्चिम में स्वीकृत पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल सीमांकन के लिए रुपौली आंचलाधिकारी पहुंचे थे. उन्होने अपने समक्ष अमीन से 52 डिसमिल जमीन पर सीमांकन करा कर बांस का खूंटा गड़वा दिया और खुदायी का कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया. इसके बाद आंचलाधिकारी वहां से चले गये.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
असामाजिक तत्वों ने बुरी तरह से पीटा
आंचलाधिकारी के जाने के तुरंत बाद ही कुछ असामाजिक तत्वों ने खूंटा उखाड़ दिया और पंचायत भवन कार्य को बाधित कर दिया. वार्ड सदस्य होने के नाते सरकारी काम में बाधा डालने से मना करने पर उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से दबिया से वार कर दिया. उसकी पत्नी को दबिया लगने से बूरी तरह घायल हो कर वहीं पर गिर गई. उन लोगों ने उसके साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की. मारपीट करते देख जब परिवार के सदस्य बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उनकी भी बुरी तरह से पिटाई की. स्थानीय लोगों की मदद से मारपीट में घायल सभी को इलाज के लिए रुपौली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जीएमसीएच में गुड्डी देवी की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उसे हायर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में गुड्डी देवी इलाज चल रही हैं. मामले को लेकर टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.