आज हो सकती है झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
आज हो सकती है झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
पूर्णिया. पछुआ हवा की दिशा बदल लेने के कारण शनिवार को दिन में भले ही बारिश नहीं हुई पर देर रात तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है जबकि रविवार को मूसलाधार बारिश की गुंजाइश बनी हुई है. इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माॅनसून की बारिश अभी लगातार होगी जबकि इस दौरान ठनका की भी संभावना है.
शनिवार को मौसम का अधिकतम तापमान 34.4 एवं न्यूनतम तापमान 23.9 डिसे. रिकार्ड किया गया. हालांकि शनिवार की सुबह बादलों के बीच हुई पर पूरे दिन बारिश नहीं हुई. सुबह आठ बजे से आसमान में बादलों को चीड़ कर कड़ी धूप निकल आयी और दोपहर बाद तक धूप ने डेरा जमाये रखा. जो शहरवासी महज 12 घंटा पहले शुक्रवार को आफत बनी बारिश से परेशान थे वही शनिवार को तेज गर्मी के साथ गर्म हवा से बेचैन और बेहाल रहे.
बहुत लोग इस बात से हैरान थे कि मौसम विभाग ने शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और भारी बारिश की संभावना जतायी थी पर एक बुंद बारिश नहीं हुई. इस बारे में पूछे जाने पर मौसम विभाग से बताया गया कि शनिवार को पछुआ हवा ने दिशा ही बदल ली पर शाम से बारिश की समां बंधने लगी है. आसमान चारों तरफ से बादल से घिरने लगा है जिससे देर रात तक बारिश की संभावना बन रही है.