Purnia news : बिहार के ‘दबंग’ आइपीएस ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी

Purnia news : इस्तीफे के बाद पत्रकारों से अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा- मैं व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया हूं.

By Sharat Chandra Tripathi | September 19, 2024 6:40 PM

Purnia news : पूर्णिया के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत कारणों से पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया है. इससे पहले उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी. उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (आइपीएस) से त्यागपत्र दिया है, पर मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जिस वक्त उनके इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर आयी, उस वक्त वह अपने दफ्तर में थे. इस्तीफे के बाद पत्रकारों से अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा- मैं व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया हूं. यह कहकर वे अपने आवास के लिए निकल पड़े. उन्होंने अपना इस्तीफा ई-मेल से विभाग को भेज दिया है.

कड़क अधिकारी के रूप में चर्चित रहे हैं लांडे

श्री लांडे इसी माह 06 सितंबर को पूर्णिया आइजी के रूप में अपना पदभार संभाले थे. इससे पहले वह तिरहुत रेंज के आइजी थे. 2008 में जब अररिया के एसपी थे, तब वह अपने कामों से काफी चर्चा में आये थे. उनकी छवि एक ईमानदार और कड़क पुलिसवाले की रही है. उन्होंने बिहार के अलग-अलग जिलों में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभायी है. बिहार कैडर के 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहनेवाले हैं. परिवार उनका महाराष्ट्र में है. उनके परिवार में मां, पत्नी और चार साल की एक बेटी है.

कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं

अपने ऑफिशियल फेसबुक पर आइपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे ने लिखा- ‘मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (आइपीएस) से त्यागपत्र दिया है, परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द.’

शिवदीप लांडे के इस्तीफे को लेकर चर्चा गर्म

शिवदीप लांडे के इस्तीफे के बाद पूर्णिया के सरकारी महकमे से लेकर आमलोगों के बीच चर्चा तेज हो गयी है. इस्तीफे की खबर मिलते ही उनके दफ्तर में अचानक हलचल तेज हो गयी. लोग एक- दूसरे से यही सवाल पूछ रहे थे कि आखिर एक कड़क आइपीएस ने समय से पहले इस्तीफा क्यों दे दिया ? क्या उनपर कोई दबाव था या फिर विभाग से कोई नाराजगी थी ? सूचना मिलते ही पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा भी उनसे मिलने पहुंचे. दस मिनट की मुलाकात के बाद वह निकल गये. उनके ऑफिशियल फेसबुक पर लगातार कमेंट आने लगे. कोई उनके राजनीति में आने का अनुमान लगा रहा था कोई अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह कर रहा था. वैसे शिवदीप लांडे के स्वभाव को नजदीक से जाननेवालों का मानना है कि वह जो एक बार निर्णय ले लेते हैं, उससे पीछे नहीं हटते हैं.

Next Article

Exit mobile version