भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के दरगाहा गांव के समीप पूर्णिया-रूपौली एसएच 65 पर अपाचे बाइक सवार तीन अपराधी ने हथियार के बल पर बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से स्प्लेंडर प्लस बाइक लूट ली.यह घटना शुक्रवार को साढ़े 11 बजे की है. इस संबंध में पुअनि विकास कुमार ने बताया कि भवानीपुर थाना कांड संख्या 11/25 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. इधर, कटिहार जिला के बरारी थाना के सिमरत्ला वार्ड संख्या एक निवासी नीतीश कुमार ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि अपनी बाइक बीआर 39 एआई 4205 से रूपौली से दरगाहा बंधन बैंक का रुपया वसूल करना था. बाइक की डिक्की में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बंधन बैंक का एटीएम कार्ड एवं बंधन बैंक से मिला टैब बाइक रखे थे. दरगाहा चौक से आगे रूपौली मार्ग में लगभग 300 मीटर आगे बढ़े थे कि पीछे से अपाचे बाइक से ओवरटेक कर मेरी बाइक में ठोकर मार कर गिरा दिया. मेरे गिरते ही उस पर सवार तीन अपराधियों में एक ने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दिया. दूसरा आकर मेरी बाइक पर बैठकर रुपौली की ओर निकल गया. फिर पिस्तौल वाला व्यक्ति साथ आए बाइक चालक के पीछे बैठकर रूपौली की ओर निकल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है