20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साले की शादी की लावा भुजाइ में नहीं मिली बाइक तो युवक ने की खुदकुशी

भवानीपुर

भवानीपुर (पूर्णिया). साले की शादी की लावा भुजाइ में बाइक नहीं मिलने से आहत एक युवक ने अपने घर लौटकर खुदकुशी कर ली. भवानीपुर नगर पंचायत के भवनदेवी टोला वार्ड संख्या 09 में बीती देर रात्रि यह घटना हुई. मृतक नितेश कुमार (25) भवनदेवी टोला निवासी जवाहर पासवान का पुत्र बताया गया. जानकारी के अनुसार नितेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ केनगर के ककुरजान स्थित ससुराल अपने साले के शादी समारोह में शामिल होने गया था. शादी के दौरान रस्मों के बीच लावा भुजाई में बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों से गुस्से में आकर नितेश अपनी पत्नी और बच्चों को वहीं छोड़कर भवानीपुर स्थित अपने घर लौट आया. घर लौटने के बाद गुस्से और तनाव में आकर नितेश ने देर रात अपने मकान में छत के पंखे से दुपट्टे से फांसी लगा ली. घटना की सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने रात्रि गश्ती दल में तैनात अवर निरीक्षक विकास कुमार को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर भवानीपुर थाना लायी और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. ———————– फंदे से लटके बेटे के शव को देख पिता हुए बदहवास, मची चीख-पुकार भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत के भवनदेवी टोला वार्ड संख्या 09 में ससुराल से गुस्से में लौटे युवक नितेश कुमार द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की घटना से सनसनी फैल गयी. घटना के वक्त पिता किसी काम से घर से बाहर थे. जब वह घर वापस आये तो देखा घर में नितेश फांसी के फंदा से लटका. इससे वह काफी घबरा गए और चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. समाज के लोगों द्वारा नितेश को फंदा से नीचे उतारा गया तो तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी. पत्नी को घटना की सूचना मिलने पर अपने दोनों बेटों के साथ ससुराल भवानीपुर पहुंची. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बुजुर्ग पिता भी गहरे सदमे में हैं. पूरे परिवार में मातम का माहौल है. दोनों अबोध बच्चे हर रोने वालों के मुंह निहारता हैं उन्हें क्या पता इस उम्र में ही पिता की साया उनके सर से उठ गया है. फिर वह रोते हुए मां के पास पहुंचता है और मां को रोते देख वह भी रोने लगता है. स्थिति दिल दहला देने वाली बनी हुई है .गांव के लोग परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने करायी फॉरेंसिक जांच भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले से एफएसएल की टीम को बुलाया. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की है. अब पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी. फोटो. 28 पूर्णिया 13- विलाप करते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें