23.05 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार
कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक से 23.05 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूर्णिया. कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक से 23.05 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा अब्दुल्लानगर स्थित कटिहार मोड़ से बेलौरी जानेवाली सड़क पर वाहन जांच प्रारंभ किया गया था. जांच के क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवक कटिहार मोड़ की ओर से आ रहा था. बाइक चालक वाहन जांच होता देख बाइक घुमाकर भागने लगा. इसी क्रम में बाइक पर सवार अन्य युवक सड़क पर गिर पड़ा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो आरिफ और अपने घर तेलनियां रहिका, थाना डगरूआ बताया. उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से कुल 23.05 ग्राम स्मैक व एक मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया. कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अभय रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है