14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

दो गंभीर रूप से घायल

प्रतिनिधि, अमौर . अमौर थानाक्षेत्र में सड़क किनारे खड़े हाइड्रा वाहन से एक बाइक सवार टकरा गया. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान मो मुक्कबीर (20) पिता मो मुजाहिद साकिन गेरूआ, थाना अमौर के रूप में परिजनों ने की. घायल युवकों में मो अरबाज उम्र 25 वर्ष पिता अजमुद्दीन साकिन गेरूआ एवं मो मोहसीन उम्र 30 वर्ष पिता मो हासीम साकिन सिमलवाड़ी, थाना अमौर, जिला पूर्णिया शामिल हैं. घटना बीती रात आठ बजे अमौर थाना क्षेत्र के बघुआकोला गांव के समीप एसएच-99 बायसी-दिघलबैंक हाइवे मार्ग पर घटी. मुक्कबीर हलालपूर ईंट भट्ठा से मजदूरी का काम करके अपनी बाइक से अपने घर गेरूआ लौट रहा था. रास्ते में हलालपूर चौक पर उसके दो अन्य साथी मो अरबाज व मो मोहसीन साथ हो गये. तीनों बाइक पर सवार होकर होकर गेरूआ चौक की ओर निकल पड़े. रास्ते में बघुआकोला गांव के समीप सड़क किनारे एक हाइड्रा वाहन खड़ा था जो कुहासे कारण स्पष्ट रूप दिखाई नहीं दिया. तेज रफ्तार से जा रही बाइक हाइड्रा वाहन से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक पर सवार तीनों युवक हवा में लहराते हुए पक्की सड़क पर जा गिरे . इस हादसे में मो मुक्कबीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर अन्य दोनों युवक मो अरबाज व मो मोहसीन गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गये. घायलों को अमौर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां दोनों घायल युवक जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया और घायलों को अमौर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है और शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए शव लेकर अपने घर चले गये .इस संबंध मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने पर घटना पर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी. फाइल फोटो :17 पूर्णिया 8-मृतक मो मुक्कबीर 9- रोते विलखते परिजन 10- दुर्घटना का करण हाइड्रा वाहन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें