केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में मंगलवार की रात्रि चोरों ने घर के आंगन से हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी कर ली. पीड़ित मोटर साइकिल मालिक ने चम्पानगर थाना में आवेदन देकर चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित मोटरसाइकिल मालिक गिरानंद दास के पुत्र ब्रजेश वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि मैं अपने बीआर 11 एपी 6145 नम्बर की हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल घर के आंगन में खड़ी कर लगभग 10 बजे रात्रि घर में सो गया. सुबह लगभग चार बजे जगा तो वहां से मोटर साइकिल गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है