बीकोठी पीएचसी बहुत बनेगा मॉडल अस्पताल : सिविल सर्जन

सीएस बोले

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:43 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बुधवार को बड़हराकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दो घंटे तक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने कहा कि बहुत जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मॉडल अस्पताल बनेगा तथा विभिन्न भवन की कमी दूर होगी. सीएस ने सर्वप्रथम टीबी लैब का निरीक्षण किया . प्रसव कक्ष के निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिये. सीएस ने पीएचसी के चारों ओर साफ सफाई रखने को कहा. सीएस ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर,ओपीडी, इमरजेंसी,कोल्ड चेन,आपरेशन थियेटर, जेनरल लैब का निरीक्षण किये. सिविल सर्जन ने लेखपाल पंजी की गहन जांच की. दवा स्टोर का भी निरीक्षण किया. सिविल सर्जन सभी डॉक्टरों से मिले तथा उपस्थिति पंजी की जांच की. उन्होंने शल्य कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार,चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. सीएस ने अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किये. उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, स्टाफ कक्ष,अस्पताल के कर्मियों की स्थिति का निरीक्षण किये. अस्पताल की स्थिति देखकर सीएस संतुष्ट दिखे. फोटो. 31 पूर्णिया 21-ओपीडी का निरीक्षण करते सीएस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version