नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले 729 आवेदकों का बायोडाटा शार्टलिस्टेड

दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का हुआ समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:06 PM

पूर्णिया. स्थानीय जिला स्कूल में बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संकल्प योजना अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का समापन शनिवार को हुआ. वहीं, इस दो दिवसीय मेले में दूसरे दिन भी वहां लगे विभिन्न स्टालों पर प्रतिभागियों की भीड़ लगी रही. नियोजन मेले में कुल 35 कंपनियों के और सात विभागीय स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें 3120 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विभिन्न पदों के लिए कंपनियों द्वारा कुल 1226 बायोडाटा प्राप्त किया गया व 729 आवेदकों को चयन के लिए शार्टलिस्ट किया गया. इन सभी का अंतिम चयन साक्षात्कार के बाद किया जायेगा. विभागीय स्टॉल द्वारा 320 आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन किया गया. इस मौके पर उप निदेशक (नियो०), कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के निशांत कुमार सिन्हा, उप श्रम आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, संजीव कुमार, सहायक निदेशक अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा, भरत जी राम, जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा, अंकिता कुमारी एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमन प्रकाश ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छः छात्रों के बीच स्टडी किट का वितरण किया गया. नियोजन मेले के सफल आयोजन में मो साकीब उबेद कनीय सांख्यिकी सहायक, विभूति विवेक, प्रेम प्रकाश उज्जैन, दीपक सिंह, जिला कौशल प्रबंधक, वृन्दावन तिवारी, जिला कौशल विशेषज्ञ निहारीका कुमारी, कन्हैया प्रसाद गुप्ता एवं अन्य कार्यालय कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का समापन जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया. वहीं कौशल विकास केंद्र संचालक भोला कुशवाहा ने दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version