पूर्णिया गुरुकुलम् में मनी गुरू गोविन्द सिंह की जयंती

पूर्णिया गुरुकुलम्

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:40 PM
an image

पूर्णिया. देश, धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए चार पीढ़ियों का बलिदान करने वाले गुरु गोविंद सिंह की जयंती पूर्णिया गुरुकुलम में बड़े ही उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर पूर्णिया गुरुद्वारा के ज्ञानी पद पर विराजमान ज्ञानी हरजीत सिंह का उद्बोधन हुआ. दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया गया. सभी अतिथियों ,आचार्यों एवं शिक्षार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसमौके पर गुरुकुलम के आचार्य अनिल शास्त्री ने गुरुकुलम के मोमेंटो से ज्ञानी जी का सम्मान किया. ज्ञानी हरजीत सिंह ने सर्वप्रथम पूर्णिया में शिक्षा के संस्कार देने वाले पूर्णिया गुरुकुलम की स्थापना पर अत्यंत प्रसन्नता प्रकट की तथा समाज एवं राष्ट्र निर्माण में ऐसे संस्थानों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़ी हुई अनेक घटनाओं का जिक्र किया. इस अवसर पर गुरुकुलम के अभिभावक प्रदीप मित्रुका, आचार्य मनोहर चौहान ,जयदीप कुमार ,श्रवण कुमार एवं सुनील कुमार उपस्थित थे . फोटो- 7 पूर्णिया 10-जयंती पर उपस्थित अतिथि गण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version