सरस्वती विद्या मंदिर में मनायी गयी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सुभाष चंद्र बोस

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:03 PM

पूर्णिया. बाघमारा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान विद्यालय के भैया बहनों ने सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर आधारित प्रसंगों को कहा एवं उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस की जीवनी हमारे लिए अनुकरणीय रहा है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सुभाष बाबू पूरे देश का भ्रमण किया एवं ””जय हिंद”” का नारा दिया जो अब राष्ट्रीय नारा है. मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु भगिनी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version