20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने आपातकाल को याद कर मनाया काला दिवस

लोकतंत्र और नागरिक स्वतंत्रता की महत्ता को भी रेखांकित किया

पूर्णिया. भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाय गये आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया. इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने न केवल आपातकाल के दौरान हुए अन्याय को याद किया, बल्कि लोकतंत्र और नागरिक स्वतंत्रता की महत्ता को भी रेखांकित किया. बनभाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया. इमरजेंसी 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी, जो 21 महीनों तक चला. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला बताया. कहा- आपातकाल ने हमें सिखाया कि लोकतंत्र और स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है. भारतीय जनता पार्टी इस संघर्ष में सबसे आगे रही है और हम इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजवंशी ने अपने संबोधन में आपातकाल के दौरान जनता पर हुए अत्याचारों और दमन की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा आपातकाल के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों को जेल में डाल दिया गया. प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोंट दिया गया और देश को एक तानाशाही शासन का सामना करना पड़ा. यह हमारे देश के लिए एक अंधकारमय युग था. कार्यकर्म प्रभारी रामनारायण मेहता ने कहा आपातकाल के दौरान हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस साहस और धैर्य का परिचय दिया, वह प्रशंसनीय है. यह दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें सदैव सतर्क रहना होगा. डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष और बलिदान की आवश्यकता होती है, और इस संघर्ष को हमेशा जारी रखना चाहिए. लोगो को एकजुट होकर यह संकल्प लेना चाहिए कि वे लोकतंत्र और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम में जिला मंत्री मीनाक्षी सिन्हा ने आपातकाल के दौरान नेताओं के अनुभवों और संघर्षों को साझा किया. कार्यक्रम मे पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष रामनारायण मेहता, अनंत भारती, महामंत्री अरुण राय पुलक, सकलदीप राजपाल, जिला मंत्री मीनाक्षी सिन्हा, मंटू दास, चंदन पासवान, अंगद मंडल, अजहर आलम, इंदु सिंह, किशोर जायसवाल, राजेश यादव, मंगल सिंह भूषण, रवि गुप्ता मनोज हार्दिक, अजीत सिन्हा, अभिजीत तिवारी, अमन केसरी एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. फोटो. 25 पूर्णिया 39- समारोह में भाग लेते पार्टी नेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें