भाजपा युवा मोर्चा ने मनाया करगिल विजय दिवस
दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई
पूर्णिया. भाजपा युवा मोर्चा ने करगिल विजय दिवस मनाया. इस अवसर पर टाउन हॉल में 25 घंटे तक शहीदों को दीप जला कर श्रद्धांजलि दी गई. इसका समापन शनिवार को किया गया. समापन कार्यक्रम में सेवानिवृत सैनिक की पत्नी सह भाजपा नेत्री मीनाक्षी सिन्हा द्वारा किया गया. मीनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनके पति भी करगिल युद्ध में शामिल हुए. इस तरह के कार्यक्रम से हम उन वीर शहीदों को सत सत नमन करते हैं. उनके कारण ही आज हम लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं. हर भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि हमारे भारतीय सैनिक किसी से कम नहीं है. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि आधिकारिक तौर पर हर साल 26 जुलाई के दिन करगिल दिवस मनाया जाता है. करगिल विजय दिवस 1999 में करगिल युद्ध में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है. जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ कर बाहर कर दिया था. यह हर भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि हमारे भारतीय सेना भारत मां की एक जमीन के टुकड़ा भी दुश्मनों के हाथों में जाने नहीं दिया. यह भूमि भारत माता है और हर भारतीय इसे अपनी मां समझता है. हम भारतीय राष्ट्र प्रेम सर्वप्रथम की भावना लेकर हम उन शहीदों को करगिल विजय उत्सव के रूप में मानते हैं. मौके पर मोर्चा के जिला महामंत्री सुमित सिंह ने बताया कि जब पाकिस्तान सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा तो भारत को विजेता घोषित किया गया. करगिल विजय दिवस उन बहादुर योद्धाओं को शौर्य गाथा एवं सम्मानित करते हैं. जिन्होंने देश के संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने बहुमूल्य जानको भी कुर्बानी दे दी. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कुंदन चौधरी, प्रवक्ता अमृतेश मनीष, कोषाध्यक्ष हरि कुमार, शुभम कुमार, प्रशांत कुमार झा, अजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो. 27 पूर्णिया 27- श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा युवा मोर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है