पप्पू यादव के बयान पर भाजपा ने जतायी कड़ी आपत्ति
पप्पू यादव के बयान पर
पूर्णिया. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने विगत दिनों एक जनसभा में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर अपनी मानसिकता को उजागर कर दिया है. वैसे तो वे अपने बड़बोलेपन के लिए पहले से ही मशहूर हैं, पुनः इस प्रकार के बयान से पूर्णिया को शर्मसार करने का काम किया है. यहां जारी बयान में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा है कि पूर्णिया की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि सेवा एवं विकास के लिए बनाया, परंतु वे यहां-वहां घूम कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगे हैं. कथित टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई है. इधर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंत भारती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि जिस तरह से वे विपक्ष के कृपापात्र बनने के लिए प्रधानमंत्री के बारे में अनाप शनाप भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह राजनीतिक सुचिता के अवमूल्यन की पराकाष्ठा है. भाजपा जिला महामंत्री अरुण राय सिंह पुलक ने कहा कि इस प्रकार के अमर्यादित बयान से पार्टी और गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों में भी आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है