दिल्ली में जीत पर भाजपा नेत्री ने दी बधाई
दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत पर भाजपा नेत्री पंकजा कुमारी ने हर्ष जताया
पूर्णिया. दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत पर भाजपा नेत्री पंकजा कुमारी ने हर्ष जताया है और कहा है कि आम आदमी पार्टी के झूठे वादे से ऊब चुकी दिल्ली की जनता ने भाजपा ओर मोदी जी पर विश्वास जताया है. इससे 27 साल बाद भाजपा की बेमिशाल जीत हुई. इसके लिये दिल्ली की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि अब वहां डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली में रुके हुए विकास कार्यो को एक नयी दिशा मिलेगी. दस सालों से विकास के इंतजार में बैठें लोगों को अब उनके इंतज़ार का फ़ल प्राप्त होगा. भाजपा नेत्री पंकजा कुमारी ने कहा कि नकारात्मक राजनीति को नकार के दिल्ली की जनता ने सकारात्मक राजनीति ओर विचारों को अपनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है